– वरीय वैज्ञानिक डॉ एसके राय ने कहा कि मशरूम की खेती से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी
शिवहर /नवीन पांडेय।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर के तत्वधान में मशरूम उत्पादन कार्यशाला हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर किसानों के बीच जानकारी साझा किया गया। पहला फसल विशेष आधारित सुक्षम मशरूम उत्पादन एवं दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर द्वारा मशरूम उत्पादन प्रोसेसिंग पैकेजिंग प्रोडक्ट्स उत्पादन कर मार्केटिंग किया जाएगा। मौके पर सेंटर के परियोजना निर्देशक दयाराम तथा तिरहुत महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक, डॉ सुधा नंदिनी, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ एसके राय, पौधा संग रक्षक डॉ देवांशु देव मौजूद थे। कार्यशाला में 60 महिलाओं ने मशरूम की खेती के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली, आईस्टर एवं मिल्की मशरूम के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा की इसकी व्यवसाय कर महिला आत्मनिर्भर होगी। कहा कि किसी भी महिला को मशरूम उत्पादन करने में कोई परेशानी हो तो उसे पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा।