Swaraj TV 24
कार्यक्रमबैठकशिवहर

शिवहर :: जमीन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति निबंधन कार्यालय में दवा प्रस्तुत करें

नहीं हो रहे निबंधित जमीन का राज्य सरकार ने विलोपन करने का दिया आदेश

शिवहर /नवीन पांडे। मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में सभी 38 जिलों की रोक सूची एवं निबंधन हेतु भूमि के वर्गीकरण के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई।
जिसमें अपर मुख्य सचिव,मद्य निषेद विभाग, अपर मुख्य सचिव,भूमि एवं राजस्व विभाग, निबंधन महानिरीक्षक एवं सभी ज़िलों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
निदेशानुसार शिवहर जिले में रोक सूची विलोपित करने की करवायी की जा रही है इस सम्बंध मे आम नागरिकों को किसी प्रकार की शिकायत/समस्या होने पर निबंधन कार्यालय शिवहर में सूचना दे सकते है। किसी व्यक्ति को सूचना देना है की उसकी ज़मीन सरकारी नहीं है। रैयती है और रोक सूची में आने के कारण निबंधन नहीं हो रहा है। वैसे सम्बंधित व्यक्ति उसी जमीन का मालिकाना हक रखने वाले निबंधन कार्यालय शिवहर में सभी साक्ष्यों के साथ आवेदन कर सकते है। जिस पर रोक सूची से हटाने के लिए नियमानुसार करवायीं जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

Related posts

6 पदों के लिए 32 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया

swarajtv24

शिवहर :: घोंघा चुनने के दौरान वर्षा के पानी से भरे गढ़े में डूबने से बच्चे की मौत

swarajtv24

शिवहर में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन का दिया पुलिस अधीक्षक ने आदेश

swarajtv24

Leave a Comment