Hindi NewsLocalGujaratSlab Of Medical College Being Built In Silvassa With An Expenditure Of 139 Crores Collapsed, No Loss Of Life
सिलवासा11 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सायली में बन रहे नमो मेडिकल कॉलेज की एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
गुरुवार को दानह की नमो मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद प्रदेशवासियों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता और भविष्य में यहां पर प्रवेश लेने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला अनवरत जारी रहा। तभी अचानक सायली में बन रहे नमो मेडिकल कॉलेज की एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दानह प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जबकि इस संदर्भ में स्थल पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई। बता दें कि जब से इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से दानह और दमण-दीव प्रशासक प्रफूल पटेल और अन्य अधिकारियों ने समय-समय पर इस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। लेकिन फिर भी इस तरह के हादसे को लेकर प्रदेशभर में चर्चा का माहौल है।
खबरें और भी हैं…