Swaraj TV 24
मोतिहारी

चंपारण की खबर ::बेहतर समन्वय को लेकर लोकप्रिय सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक घनश्याम तिवारी नहीं रहे

– रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के बीच शोक की लहर, कहा उनकी भरपाई संभव नहीं

स्वर्गीय घनश्याम तिवारी(फाइल फोटो)

बेतिया / राजन द्विवेदी। समस्तीपुर रेल मंडल के कुमारबाग रेलवे स्टेशन से सेवानिवृत्त हुए स्टेशन अधीक्षक घनश्याम तिवारी नहीं रहे। आज पटना केंद्रीय रेलवे हार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिए। वे समस्तीपुर रेल मंडल के कुमार बाग, रामनगर, बेतिया, मझौलिया, सिकटा, मरजदवा, नरकटियागंज, साठी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा आदि रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सेवा कार्य दिए थे। जिसके कारण सभी उनके सभी कार्य स्थलों वाले आम लोगों के बीच समन्वय एवं रेलवे और जनहित की समस्या निराकरण को लेकर बेहतर समन्वय स्थापित रखने को लेकर बहुत लोकप्रिय रहे। उनके निधन से पश्चिम चंपारण जिले के समाजसेवियों और रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इस संबंध में सुगौली के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने रेलवे के बेहतर साथी को खो दिया है। उनकी कमी की भरपाई नहीं हो सकती। वे सदैव परेशान और पीड़ित लोगों की मदद में तत्पर रहते थे। इसकी कमी रेलवे कर्मचारियों में खलेगी।

Related posts

जदयू प्रखंड अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, शोक

swarajtv24

मोतिहारी जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया

swarajtv24

मोतिहारी::जिला कृषि विभाग में लेखापाल पद पर हुई है फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर बहाली : संजीव रंजन

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी