स्वराज न्यूज/तेतरिया। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तैयब हुसैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत पर नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मंगलवार को शव उनके पैतृक गांव मधुआहावृत्त पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि वे बाईक से केसरिया के हुसैनी मजार पर गये थे। शनिवार की शाम अपने पड़ोसी हासिम अंसारी के साथ वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में बाईक के पेड़ से टकराने के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो गई। उनके सीर में गंभीर चोट आई, नाजूक हालत में मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही हासिम के भी हाथ और पीठ में चोट आई है। घटना के बाद मातम छा गया है। उनके चार पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी जहीदून खातून रोते-रोते बदहवास हो जा रही है।बेटे कमालुद्दीन, जहीरूद्दीन, महिनुद्दीन एवं नूरुद्दीन का रोते-रोते बुरा हाल है।
लगातार बारह वर्षों से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष थे
previous post