– टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाया जाए। लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें। नीलाम पत्र वाद की सुनवाई ससमय करें। पुलिस विभाग द्वारा वारंट का तमिला शीघ्र सुनिश्चित करें, ईट भट्ठा के बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित की जाए। संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में व्यवहृत खनिज का देय राॅयल्टी ससमय भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, कार्य अभियंता आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, एनएच आईए आदि उपस्थित थे।