– कातिब संघ में मची हलचल
शिवहर /नवीन पांडेय।
जिला निबंधन कार्यालय में अनाधिकार प्रवेश वर्जित को लेकर जिला निबंधन पदाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रवेश द्वार पर ताल जड़ दिया गया था। जिसको लेकर कातिब संघ के सदस्यों को अंदर जाने की मना करने पर आक्रोशित हो गए । कुछ कातिव द्वारा अधिकारी के पास जाकर बात रखने पर उसे पुनः खोल दिया गया। लेकिन अभी भी कुछ कातिब दुखी है। कुछ कातिब के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप निबंधन अधिकारी सुमेश्वर कुमार पर लगाया जा रहा है। जिसको लेकर निबंधन पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कार्यालय में कातिब के साथ अन्य लोग भी प्रवेश कर जाते हैं भीड़ भाड़ हो जाता है जिसको लेकर मैं ताला लगा दिया था। सभी लोगों के लिए सभी काउंटर खुले हैं। वहां अपना आवेदन जमा कराएं और रजिस्ट्री कराऐ। जब सभी के लिए काउंटर लगा है तो कार्यालय में अनावश्यक भीड़ करने की जरूरत हीं नही। सरकार के निर्देश के आलोक में बीड पर रजिस्ट्री करना है जिसको लेकर काउंटर खुला है। ऑनलाइन रजिस्ट्री करा रहे हैं। कम खर्च हो रहा है लोग जागरूक भी हो गए हैं। करीब 30 परसेंट लोग रजिस्ट्री डीड से करवा रहे हैं। साथ में अगर जो कातिब से लिखा हुआ उस पर रजिस्ट्री करने पर कोई रोक नहीं है। डीड द्वारा डिजिटल मोड में रजिस्ट्री होने से लोगों का खर्च कम पड़ रहा है साथ में कार्तिक के पास लोग कम पहुंच रहे हैं जिसको लेकर उन लोगों के बीच में नाराजगी है।स्टांप पेपर पर डीड आ रहा है उसके रजिस्ट्री में कहीं से भी रोक नहीं है।